तुम से हुई थी मोहब्बत
तुम से हुई थी मोहब्बत
तुम से
हुई थी
मोहब्बत
कैसे हुई
मालूम नहीं
बस हुई थी
मोहब्बत
जब तुम एक
अजनबी थी
बस्ती में तुम
नई सी थी
सब थे तुझ पर
लट्टू
पर मुझे तो हुई थी
तुम से मोहब्बत
खबर ना थी
कुछ था बस
एक तेरा नाम
हाँ बस हुई थी
तुम से मोहब्बत
तुम ही से हुई है मोहब्बत
तुम ही से रहेगी हमेशा मेरी मोहब्बत

