STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Romance

3  

सोनी गुप्ता

Abstract Romance

इश्क़ महकता रहता है

इश्क़ महकता रहता है

1 min
180

बेसबब आंखों में मेरी उनका चेहरा रहता है,

हमको बेवक्त बस उनका ही इंतजार रहता है,

जब भी तुम आते एक हुक सी दिल में उठती,

दिल के उपवन में मेरा इश्क महकता रहता है,

तुम्हारा साथ रहना जन्नत से कम नहीं लगता,

तुम्हें देख देखकर दिल मेरा चहकता रहता है,

नहीं पता इस मोहब्बत का अंजाम क्या होगा,

तुमसे इश्क़ हमें दिल यही तसल्ली देता रहता है,

चल ऐ मेरे हमदम! जरा साथ मेरे दो कदम तू चल,

तेरा साथ मुझे जैसे मंजिल तक पहुंचना लगता है,

जब नजर के फूल महकते और दिल में शमा जलती,

इस शमा की रोशनी में तेरा चेहरा चमकता रहता है! !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract