STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

सपनों की दुनिया

सपनों की दुनिया

1 min
360

नेसु एक स्मार्ट लड़का था,

खूब सपने  देखता था,          ‌‌‌‌‌

जब कोई,

अत्याचार  होता देखता,

 बहुत खीझ जाता,

उसेे दूर  करने का सोचने लगता,

उससे निपटने के,

नयेे नयेे ढंग खोजता।


   

एक बार उसने  सोचा,

आज कल के,

अपराधी बहुत तेज हो‌ गये है,

व्यवस्था भी,

उनके आगेे घुटने टेक देती है,

कुछ ऐसा  किया जाए,

जो आजतक  न हुआ हो।


उसने एक  पोशाक बनाई,

जिसे पहन वो तुरंत,

वहां पहुुंच जाता,

जहां अपराध हुआ है,

फिर उससे निपटता,

उसको  ‌ उसने,

सर्वशक्तिमान  कहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy