सपनों की दुनिया
सपनों की दुनिया
नेसु एक स्मार्ट लड़का था,
खूब सपने देखता था,
जब कोई,
अत्याचार होता देखता,
बहुत खीझ जाता,
उसेे दूर करने का सोचने लगता,
उससे निपटने के,
नयेे नयेे ढंग खोजता।
एक बार उसने सोचा,
आज कल के,
अपराधी बहुत तेज हो गये है,
व्यवस्था भी,
उनके आगेे घुटने टेक देती है,
कुछ ऐसा किया जाए,
जो आजतक न हुआ हो।
उसने एक पोशाक बनाई,
जिसे पहन वो तुरंत,
वहां पहुुंच जाता,
जहां अपराध हुआ है,
फिर उससे निपटता,
उसको उसने,
सर्वशक्तिमान कहा।
