STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Fantasy

4  

Ram Chandar Azad

Fantasy

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
410

जिन्दगी का सफर एक ऐसा सफर

जो कि कटता नहीं है बिना हमसफ़र।


कसम-ए-वादे करे, और निभाए सही

ऐसा हो ज़िन्दगी में मेरा हमसफ़र।


जिसको परवाह खुद की व मेरी भी हो

केवल खुदगर्ज़ न हो मेरा हमसफ़र।


मिलते ज़ज़्बात, ख्यालात जिससे मेरे

चाहिए मुझको ऐसा कोई हमसफ़र।


थोड़ा रंगीन आशिक़ मिज़ाजी भी हो

रंग खुशियों के भर दे मेरा हमसफ़र।


शान शौकत से सर जिसका ऊँचा रहे

ऐसा संगदिल हसीं हो मेरा हमसफ़र।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy