STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Fantasy

4  

Surendra kumar singh

Fantasy

तथ्य और सत्य

तथ्य और सत्य

1 min
534

सूरज लुढ़कता हुआ

समुन्दर के उसपार

गहराइयों में उतर रहा था

और उसका लाल लाल अक्स

टेंसू की बिखरी हुई पंखुड़ियों की तरह

समुन्दर में उठती हुयी लहरों के साथ

अठखेलियाँ कर रहा कर रहा था।

कैमरा कैद करता है

एक तस्वीर इस मनोहारी नजारे की।

शब्द दिमाग मे कौंधते हैं

एक खूबसूरत कविता बन जाती है

इसी फिक्स नजारे की।

चंद ही लम्हों में कैमरे में फिक्स तस्वीर

और शब्दों में उसका निरूपण

कल्पना में तब्दील हो जाते हैं

सूरज समुन्दर के उस पार

गहराइयों में उतर जाता है।

कल फिर ऐसा होगा

और यह कल्पना जो

चंद लम्हे पहले एक वास्तविकता थी

फिर वास्तविक बन जाएंगे

सूरज फिर समुन्दर के उस पार

गहराइयों में उतरता हुआ दिखेगा

हाँ इतना फर्क हो सकता है

कैमरा मैन की बायीं तरफ जुगाली करती हुई भैंस

और कवि की दांयी तरफ

हरी हरी घास करते हुऐ सफेद सफेद खरगोश

शायद न दिखें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy