इंतज़ार
इंतज़ार
छोटी छोटी बातों में,
ढेर सारी खुशियों का इंतज़ार है।
चांद की रोशनी में, सवेरे का इंतज़ार है।।
नहीं होगा गलत कहना,
हम सभी को जिंदगी में,
किसी न किसी का इंतज़ार है।
सफ़र अच्छा हो तो,
उसको और अच्छा करने की आस है।
सफ़र बुरा हो तो,
उसके खत्म होने का इंतज़ार है।।
गमों में खुशी का इंतज़ार है,
अपने प्यारे इंसान को हंसते देखने का इंतज़ार है।
किसी से मिलने का इंतज़ार है,
किसी को फिर से पाने का इंतज़ार है।।
यूं ही ज़िंदगी गुज़र जाएगी इंतज़ार में,
और बाद में फिर मौत का इंतज़ार है।।
