लेखक
लेखक
जीत लिखूं या हार ?
इकरार लिखूं या इनकार ?
या लिखदूं अंतर्मन का उफान लेता ज्वार
दोस्त का बिश्वासघात लिखूं या,
दुश्मन का अप्रत्याशित प्यार,
पतझड़ सावन लिखूं या,
लिखूं बसंत बहार।
चिंता लिखूं या चिंतन,
आत्मज्ञान लिखूं या आत्माभिमान,
उदास चेहरे की बिरानीयत लिखूं,
या कथई आँखों का सोर
श्रृंगार लिखूं या यलगार।
बादशाहियत लिखूं या फकीरी लिखूं,
गीत लिखूं, ग़ज़ल लिखूं
तुम ही बताओ अब क्या लिखूं ?

