कितने आशीर्वाद प्रभु के
कितने आशीर्वाद प्रभु के
अपने वरदानों को गिनो
अपने आशीर्वादों को गिनो,
उनके लिए कृतज्ञ बनो
उनके लिए धन्यवाद दो।
अपनी कृतज्ञता के फूलों का
एक बगीचा बनाओ,
और थोड़ा सोचो थोड़ा विचारो
कितने आशीर्वाद प्रभु के तुम पर हैं।
अपनी अच्छाईयों को गिनो
कृतज्ञता के गुच्छे बनाओ,
और वे खुशी से खिलेंगे
प्रभु के प्रति आभार जताओ।
