बादल बादल
बादल बादल
आता बादल -जाता बादल
कितनी दौड़ लगाता बादल
कितना पानी लाता बादल
यह तो नहीं बताता बादल
आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद में
पानी खूब बरसाता बादल
काला-काला जब हो जाता
मुझको बहुत भाता बादल
जुलाई में जब स्कूल जाते
निकलवा देता छाता बादल
जब देखो पानी ही देता है
कभी तो दे-दे आटा बादल
छिपकर बैठ जाते हैं सबलोग
जब भी गड़गड़ाता बादल ।।
