धनतेरस 🎉
धनतेरस 🎉
1 min
283
धनतेरस की रौनक छाई,
सुनहरी खुशियों की आई बहार।
हर घर में दीप जल रहे हैं,
धन की देवी का हो सत्कार।
चमचमाते बर्तन, नए वस्त्र संग,
सज रहे हैं बाजार।
खुशियाँ और समृद्धि की मन्नतें,
दिल से माँग रहे हर परिवार।
धन-धान्य से भरपूर हो जीवन,
हर पल हो सुखमय आंगन।
माँ लक्ष्मी का वास हो सदा,
खिले खुशियों का चमन।
धनतेरस का ये पर्व है प्यारा,
सपनों को दे संजीवनी का सहारा।
उजियारे से भर दे हर द्वार,
मंगलमय हो हर त्यौहार।
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
