बारिश और सुकून
बारिश और सुकून
जब बरसाती हैं ये बारिश की बूंदें,
तो छा जाता है एक अलग सुकून।
झूम उठता है आसमान,
चारों ओर हरियाली रहती है।
हर्ष और उल्लास से पंछी चहकने लगते है,
वातावरण मधुर हो जाता है।।
हर जगह पर शांति होती है,
बच्चे नाव चलाते हैं।
आया मौसम बारिश का।।
