STORYMIRROR

Palak Chauhan

Inspirational

4  

Palak Chauhan

Inspirational

बारिश और सुकून

बारिश और सुकून

1 min
47

जब बरसाती हैं ये बारिश की बूंदें,

तो छा जाता है एक अलग सुकून।


झूम उठता है आसमान,

चारों ओर हरियाली रहती है।


हर्ष और उल्लास से पंछी चहकने लगते है,

वातावरण मधुर हो जाता है।।


हर जगह पर शांति होती है,

बच्चे नाव चलाते हैं।

आया मौसम बारिश का।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational