अमूल्य मतदान
अमूल्य मतदान

1 min

447
मतदान है हमारा अधिकार,
संविधान ने दिया उपहार।
सुराष्ट्र निर्माण का हो स्वप्न साकार,
मतदान को न करें बेकार।
राष्ट्रसेवा करनेवाले पहुँचे संसद,
देशद्रोहियों की सुनिश्चित हो हद।
विश्व में बढ़े हमारे देश का कद ,
प्रत्येक मत का स्वरूप वृहद्।
लोकतंत्र का करें संरक्षण,
देशभक्तों का करें समर्थन।
राष्ट्र सेवकों को मत करें प्रदान,
बहुमूल्य मत का करें सम्मान।
चुनाव में हो शत-प्रतिशत मतदान,
ऐसे भावों का हृदय में हो आधान।
जाति- धर्म का आधार न करो नादान,
राष्ट्रहित सर्वोपरि का हो प्रावधान।