मां अम्बे।।
मां अम्बे।।
सारी दुनिया झुकती है,
आपके चरणों में मेरा शीश नमन है।
है मां आपने मुझे संभाला है।।
आपकी आरती गाती हुए,
मुझे आपका आभार प्रकट करना है।।
ओह! शेरा वालिए आपने मुझे बुलाया,
मेरे पापों का नाश कीजिए।।
आप मुझमें ज्ञान की ऊर्जा जलाए,
है मां अम्बे आपको सब पता है।।
मुझे इस संसार से बचाए,
जय मां अम्बे।।
