STORYMIRROR

Shashibindu Mishra

Inspirational

4  

Shashibindu Mishra

Inspirational

विकसित सुंदर स्त्री मन

विकसित सुंदर स्त्री मन

1 min
14

हर क्षण अपमान का घूँट पी चुपचाप तपी होगी जीवन मे वह स्त्री

कितना संयम रखा होगा उसने 

मन का नकेल कसा होगा कितना


कठिनतर जीवन को आसान कर लेना आसान नहीं होता 

आसान नहीं होता  आराम से जी लेना

 मर-मर के ज़िंदगी को

आसान कर लेना / आस-पास की गिद्ध-दृष्टि से बचते- बचाते अपने को

आगे बढ़ते जाना आसान नहीं होता


पति की घोर प्रताड़ना / सास-श्वसुर का अत्याचार आत्मसात कर

संघर्ष पथ पर आगे बढ़ते जाना चुपचाप / आसान नहीं होता

न कभी वाणी मे तिक्तता

न कभी अशोभन व्यवहार


रस से भरती रही अपना संसार /वास्तविक प्रेम करने का उसका आत्मबल /

मन रहा निश्छल / धरती से बड़ा होगा उसका मन /

बड़ा खूबसूरत होगा उसका मन / सच मे वह स्त्री कितनी सुन्दर होगी / वह माँ होगी

या साक्षात् प्रकृति / आपने या मैने क्या ऐसा कोई साक्षात्कार किया है ?


क्या सौ-सौ बार नमन किया है

चुपचाप संयम- साधना पथ पर अग्रसर

बेहतर परिवार-समाज का निर्माण किया होगा जिसने

उसका मन अथाह रस से भरा होगा‌ 

प्यार मे डूबा होगा / सच मे बड़ा विकसित होगा उसका सुंदर-मन।

जो भी इस साँचे मे बैठी हैं या बैठ रही हैं,उन सभी को आदर सहित ---


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational