याद
याद
आपको याद करने की फुर्सत नहीं,
हम आपकी याद मे फुर्सत से बैठे हैं।
आपके खूबसूरत चेहरे से ज्यादे मेरा मन आपके खूबसूरत दिल पर रीझा है।
शरीर दो है, लेकिन मन साझा है।
बहुत से लोग होंगे चाहने वाले , दिल हारने वाले आप पर,
निर्मम मन लेकर आप क्या जानो
प्यार का मतलब?
एक शख़्स आपकी पूजा में वर्षों से बैठा है।

