STORYMIRROR

Shashi Prabha

Inspirational

4  

Shashi Prabha

Inspirational

पतंग की डोर

पतंग की डोर

1 min
33


एक पतंग की डोर किसी और के हाथ में थी

और वो छू रही थी आसमान की ऊंचाइयां । 

कितना ऊँचा जाना है किस दिशा में भरना है उड़ान 

डोर में ढिल दी जाती थी या फिर तान ।  

मगर एक दिन हवा का एक झोंका आया

मन में एक विचार कौंधा जगा एक विश्वास । 

सोचने लगी पतंग स्वयं क्यों नहीं बढ़ सकती आगे

हाथ बिना किसी के थामे अपने जीवन की डोर क्यों दूँ किसी पर छोड़ । 

पूरे विश्वास से लगाया जोर झटके से तोड़ दिया डोर

और लगा लिए दो पंख जाना है किस दिशा में  कर के फैसला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational