STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

खुद को तू पहचान जरा

खुद को तू पहचान जरा

2 mins
391

कोई नहीं समझेगा तुझ को

तू खुद को ही पहचान जरा

दुनिया से क्यों लड़ना तुझ को

खुद पर विश्वास कर लो जरा


उम्मीद और हौसलों‌ के साथ

खुद को तू बदल जरा

जितना भी मजबूत हो उस से

मजबूत बन के दिखा जरा


कभी ख्वाबों में जो है उड़ान भरी

उन ख्वाबों को सच कर जरा

उन सपनों को बुनकर हकीकत में

खुद को तू पहचान जरा


अपने अंदर की आग से लड़ जरा

कभी अंगारों पर चल जरा

मंजिल को पा जाओगे एक दिन

खुद को ले पहचान जरा


मन को थोड़ा शांत रखकर

अपने इच्छाओं को जान जरा

नकारात्मकता से दूर होकर

अपने मकसद को पहचान जरा


मिल जाए विरासत में

कितना भी दौलत शोहरत

अपनी पहचान को तो खुद ही

पहचान कर उभार जरा


दिल में जो उदासी है छाई 

गुबार जो दिल में है भरा

जरा सुकून से बैठकर

दिल से कर ले दूर जरा


हर कुछ चाहने से नहीं होता

कुछ वक़्त भी लेता फैसला

सुन लो सभी के मन की बात

फिर दिल जो कहे वह कर जरा


दौड़ाती है जिंदगी हमें

पर जहां मिलती हमें तसल्ली

हम ठहरते हैं वहां

इस पर गौर कर लें जरा


ख्यालों की लहरें जो मन में

मचल रही समुन्दर की तरह

उन लहरों को तू शांत कर

खुद को ले पहचान जरा


ईश्वर ने जो रची है हाथों में 

शायद किस्मत की लकीरें

उन लकीरों की अच्छाइयों को

खुद में उभार कर देख जरा


नहीं पता हमें ईश्वर का आशय

कब कहां क्या हो जाए

तब आंख बंद कर ईश्वर पर 

विश्वास तू रख लें जरा


ना खो दो भीड़ में अपनी पहचान

ना होगी चेहरे से सिर्फ पहचान

सच तो ये है कि हमें हमारे

व्यवहार से होगी पहचान


कभी दिल की बातें सुनकर

दिल से गुफ्तगू कर ले जरा

खुद से गिला ना कर कभी

खुद से ही तो मिल जरा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational