पापा
पापा
पापा वो है,
जो मेरे एक बार बोलने पे
मेरी हर ख्वाहिश पूरी किया करते है।
मेरे हर शौख पूरे हो,
इसके लिए, वो अक्सर
अपनी ख्वाहिशों से मुंह मोड़ा करते है।
कुछ ग़लत करूँ मैं तो
सबसे पहले डाँटा वो करते हैं
पर मेरे रूठ जाने पर,
"चलो जो हुआ उसे
भूलकर आगे का सोचो"
ये बोलकर अक्सर ग़म में भी
मुस्कुरा दिया करते हैं।
थोड़े अलग से है वो
बिना बोले भी काफी
कुछ समझा दिया करते हैं।
जब भी किसी उलझन में पड़ो
मेरी प्रेरणा बनकर,
उसे सुलझा दिया करते हैं।
पापा वो है
जो अपने परिवार के लिए
मुश्किल में भी मुस्कुरा दिया करते है !
