STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Romance

4  

Anjana Singh (Anju)

Romance

हम तुम

हम तुम

1 min
492


शुरू किया था जो

साथ चलने का सफर हमनें

लेकर हाथों में हाथ

मिली खुशियां मिलें सपने

मिला अपना सुंदर साथ


करता रहा झंकार

अपनें मन का घर द्वार 

खिलती रही जिंदगी में कलियां 

लेकर आई रंगरलियां 

रोशन हुआ अपना जीवन

खुबसूरत सा है अपना ये बंधन


जीवन में कभी समझ ना आया

क्या हार है क्या जीत है

सुख-दुख के संग चलते रहे हम

शायद यही दुनिया की रीत है

बस यही तो अपनी प्रीत है


जिंदगी की धार में

हम तुम ‌सदा बहते रहे

जो क

ुछ जीवन में मिला

मिलकर हम तुम सहते रहे


कभी चांदनी में हम तुम

चांदनी‌ से भीग गए

 पुलकित सी ज्योत्सना में 

कोई गीत हसीन गुनगुना गए


आओं जी भरकर इकरार करें

हम तुम खुद को तैयार करें 

छोड़ जमाने की झंझट बस

अपना घर आंगन गुलजार करें


बर्षो पहले हम तुम मिलकर

ख्वाब जो संजोए थे

मिलकर हमनें कुछ किए पूरे 

आगे भी हम तुम मिलकर 

बाकि सपने पूरे करेंगे 

हर परिस्थिति में खुद को

 हम तुम सदा तैयार मिलेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance