देर कभी नहीं होती
देर कभी नहीं होती
जिंदगी में वक्त से पहले
कहां किसी को है कुछ मिलता
जहां चाह वहां राह है होता
सबकुछ समय पर ही होता
जब वक्त हमारा आता
देर कभी नहीं होती
जिस तरह हमेशा
टूटने का मतलब
खत्म होना नहीं होता
कभी शुरुआत भी है होती
जब वक्त है आता
इसलिए देर कभी नहीं होती
डूब कर व मेहनत कर
जब हम उभरते हैं
तब सबसे अलग हैं दिखते
और सबसे ज्यादा हैं निखरते
तब वक्त है हमारा आता
इसलिए देर कभी नहीं होती
क्यूं हम हमेशा
ईंट का जवाब पत्थर से दें
क्यूं ना समझदारी से ले काम
उस फेंके हुए ईंट से ही हम
क्यूं ना बना ले एक आशियाना
क्योंकि तय है वक्त का एक दिन आना
क्यूं करें तलाश किसी की
जो
हमारी जिंदगी बदलेगा
खुद पर यकीन करो
एक दिन किस्मत भी रंग बदलेगा
हमारे अनुरूप ही ढलेगा
कोशिश करने वालों की हार कभी नहीं होती
इसलिए देर कभी नहीं होती
जिसे जिंदगी में सब कुछ
मिला हो अच्छा
क्यों उन्हें ही कहें भाग्यशाली
जो कुछ भी मिला है हमें जिंदगी में
क्यों ना उसी को बना लें अच्छा
कभी वक्त का करके इंतजार
सुख पूर्वक ले जिंदगी गुजार
हिम्मत रख इंसान
तुझे हंसते-हंसते मंजिल पाना है
जिन्होंने तुझे नीचा दिखाया
उन्हें कुछ करके दिखलाना है
जब तेरा समय आएगा
तू भी कामयाबी पाएगा
आप जो करना चाहते हैं
उसकी गुंजाइश होती है
देर कभी नहीं होती।