STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

देर कभी नहीं होती

देर कभी नहीं होती

1 min
333


जिंदगी में वक्त से पहले

कहां किसी को है कुछ मिलता

जहां चाह वहां राह है होता

सबकुछ समय पर ही होता

जब वक्त हमारा आता

देर कभी नहीं होती


जिस तरह हमेशा

 टूटने का मतलब

खत्म होना नहीं होता

कभी शुरुआत भी है होती 

जब वक्त है आता

इसलिए देर कभी नहीं होती


डूब कर व‌ मेहनत कर

जब हम उभरते हैं

तब सबसे अलग हैं दिखते 

और सबसे ज्यादा हैं निखरते 

तब वक्त है हमारा आता 

इसलिए देर कभी नहीं होती


क्यूं हम हमेशा 

ईंट का जवाब पत्थर से दें

क्यूं ना समझदारी से ले काम

उस फेंके हुए ईंट से ही हम

 क्यूं ना बना ले एक आशियाना

क्योंकि तय है वक्त का एक दिन आना


क्यूं करें तलाश किसी की

जो

हमारी जिंदगी बदलेगा

खुद पर यकीन करो 

एक दिन किस्मत भी रंग बदलेगा

हमारे अनुरूप ही ढलेगा 

कोशिश करने वालों की हार कभी नहीं होती

इसलिए देर कभी नहीं होती


जिसे जिंदगी में सब कुछ 

मिला हो अच्छा

क्यों उन्हें ही कहें भाग्यशाली

जो कुछ भी मिला है हमें जिंदगी में

क्यों ना उसी को बना लें अच्छा 

कभी वक्त का करके इंतजार

सुख पूर्वक ले जिंदगी गुजार 


हिम्मत रख इंसान

तुझे हंसते-हंसते मंजिल पाना है

जिन्होंने तुझे नीचा दिखाया

उन्हें कुछ करके दिखलाना है

जब तेरा समय आएगा

तू भी कामयाबी पाएगा

आप जो करना चाहते हैं 

उसकी गुंजाइश होती है

देर कभी नहीं होती


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational