STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Abstract

4  

Anjana Singh (Anju)

Abstract

सुखद‌ एहसास क्षणभर का

सुखद‌ एहसास क्षणभर का

1 min
367


कुछ अनकही सी बात

कुछ प्यार भरें जज़्बात

कुछ अनछुई सी यादें

जब निकलती हैं 

अंतर्मन के कोने से

खो जाते हैं हम उसमें

जैसे सागर की हो गहराई

जिन ख्वाबों से हम

कभी मिल नहीं पाते

जिंदगी की हकीकत में

उन्हें हम ढूंढ लेते हैं

यादों के भंवर में डूबकर

खो जाते हैं उस दुनिया में

मीठा सा अहसास लेकर

कभी दिल ये कहता

ये होता तो ऐसा होता

वो होता तो वैसा होता

तभी मन का भ्रम टूटता है

अतीत से वर्तमान में आता है

ये कुछ सुखद एहसास क्षण भर का

जादुई अहसास जगाता है 

मन खुद को समझाता है

कुछ अनकही कुछ अनछुई

बातों का सिलसिला

दिल को छू जाता है 

सुखद एहसास दिलाता है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract