STORYMIRROR

Dinesh Sen

Romance

3  

Dinesh Sen

Romance

विरह वेदना

विरह वेदना

1 min
502

वो सरसर सरकती

सिमटती सिसकती

रेशम के जैसे 

चमकती कनक सी

महकती कुसुम सी 

मेहबूबा को बोलो

मैं कैसे रिझाऊं

मैं कैसे मनाऊं

कहां तक मैं रोकूं

सहन को तपन की

वो ठंडी बरगद की

छांव को कैसे भूल जाऊं।।


कहां तक रुकूं मैं

कहां तक मैं रोकूं

है मेरा वहम खुद को

रोकूं न सोचूं

न माने मनाए

वो चंचल हसीना

थी रूठी वो इतना

हंसाए हंसी ना

है दिल में बसी बस

वो कैसे दिखाऊं।।

वो ठंडी बरगद की

छांव को कैसे भूल जाऊं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance