उम्र भर
उम्र भर
भले ही तू छोड़कर चली जाये,
मैं कभी तुझे भूल पाऊंगा नहीं,
उम्र भर याद करता रहूंगा सनम,
तेरी तस्वीर दिल से मिटाऊंगा नहीं।
भले ही जुदाई का गम मुझे सताये,
मैं अँखियों से आंसू बहाऊंगा नहीं,
उम्र भर तुझे चाहता रहूंगा सनम,
तेरे सामने मैं कभी आऊंगा नहीं।
भले ही विरह की आग मुझे जलाये,
मैं दिल से मायूस कभी बनूंगा नहीं,
उम्र भर खुदा को दुआ करूंगा सनम,
तेरी खुशियां में रुकावट आयेंगी नहीं,
भले ही तू घर किसी ओर का बसाये,
मैं तेरे ख्वाब को कभी तोडूंगा नहीं,
तुझे मुबारक दिल से करता हूं "मुरली",
एसी बेवफाई किसी से करना नहीं।