उम्मीद
उम्मीद
उम्मीद
काश मेरा दिल पत्थर होता
ना किसी
दिल में रहने की चाह होती
ना किसी ग़म में दिल रोता
काश मेरा दिल पत्थर होता
वफ़ादारी भी अहम नहीं होती
तन्हा हालात में भी
दिल नहीं रोता
काश मेरा दिल पत्थर होता
ना खोने का दर्द
ना किसी को पाने का
जुनून होता
काश मेरा दिल पत्थर होता
ना किसी से रूठ जाने का ग़म
ना किसी को मनाने की
चाहत होता
काश मेरा दिल पत्थर होता
संवेदना शून्य अंतर्मन होता
काश मेरा दिल पत्थर होता
ना जिद ना जुनून
ना जीने का आडंबर होता
काश मेरा दिल पत्थर होता
ना फ़िक्र ज़िन्दगी की
ना आँसुओं समंदर होता
काश मेरा दिल पत्थर होता
काश मेरा दिल पत्थर होता।

