STORYMIRROR

Rajeev Tripathi

Romance Tragedy

4  

Rajeev Tripathi

Romance Tragedy

साया

साया

1 min
208

ख़ुद ही कहता है कि भूलेंगे तुम्हें

याद रखता है जो मुझे सायो की तरह

दूर तक कोई दरख़्त नज़र नहीं आता 

धूप की चिलचिलाती रोशनी में

वह मुझे पाता है एक अजनबी की तरह

फ़रेब दे जाती है उनकी निगाह भी मुझे

सामने जो नज़र नहीं आता

निभाए किस तरह वह अपना वादा

दरमियां है मेरे कुछ फ़ासला ज़्यादा 

वक्त बेवक्त निगाहें बुझी बुझी लगती है

शाम ही से लगता है कुछ बोझ ज़्यादा 

उनके उसूल मेरी आदतों से बढ़कर है

कहता हैं पीने का अब नहीं है इरादा

दोस्तों की बद्दुआ लगी है मुझे

या कर बैठे हैं तुम्हारा ज़िक्र ज़्यादा

बात तो बनते बनते बन जाती है

होता नहीं है मगर पक्का इरादा

ज़ख़्म देता है वो रूह से ज़्यादा 

कभी कभी वह इल्ज़ाम देता है

जो रहता है मेरे साथ बहुत ज़्यादा

आँख से लहू ही नहीं टपकता है वर्ना

करता है वह बहुत आने का वादा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance