फ़िज़ा हूँ मैं
फ़िज़ा हूँ मैं
फ़िज़ा हूँ मैं तो मेरी शाम तुम हो
ख़िज़ाँ हूँ मैं तो मेरी रात तुम हो
मंजिल हूँ मैं तो मेरी पहचान तुम हो
वक़्त हूँ मैं तो मेरा ख़याल तुम हो
तन्हा हूँ मैं तो मेरा हर पल तुम हो
ख़ता हूँ मैं तो मेरी रंगत तुम हो
इल्म हूँ मैं तो मेरा ज़ुल्म तुम हो
हज़्र हूँ मैं तो मेरा कर्ज़ तुम हो.

