हकीकत और मोहब्बत
हकीकत और मोहब्बत
जो महफिलों में मुझे अपनी बातों का हिस्सा न बना पाओ तो,
तो अपनी पसंदीदा किताब का मुझे कोई खूबसूरत किस्सा बता देना,
जो हकीकत में मुझे अपने ख्वाब सा न पा पाओ तो,
तो किसी मनमोहक कहानी सा मुझे सोच के भुला देना।।।

