STORYMIRROR

Alok MS

Abstract Fantasy Others

3  

Alok MS

Abstract Fantasy Others

बातें हैं यह उन बातों की

बातें हैं यह उन बातों की

1 min
129

बातें है ये किताबों की, या इनमें कुछ सच्चाई है,

शब्दों का भ्रमजाल है ये, या वास्तविकता की ही परछाई है,

शायद ख्वाबों का उद्गम है, या माया किसी की रचाई है,

अभिलाषा है यह मन की, या फिर, प्रीत कोई ये पराई है,

उत्तर को ईप्सित है जन, देखो, दौड़ सबने ही तो लगाई है,

विचारों के सैलाबों में, स्थिरता कहाँ किसी को रास आई है।।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract