दिल के तराने
दिल के तराने
कैसे बयां करूं अपने,
दिल के तराने,
हर ख्याल में तो अपने,
तुम ही बसी हो।
मेरे टूटे हुए दिल पर तुम,
ही खुल कर हंसी हो,
ऐसा लगता है तुम ही मेरी,
खोई हुई खुशी हो।
हर सांस में तुम्हारा ही,
नाम तो आता है,
हर धड़कन में दिल तुझे,
ही वहां पाता है।

