मैं बादल बन जाऊं
मैं बादल बन जाऊं
तुम्हारे लिये मैं ,
बादल बन जाऊं
तपते सूरज को
मैं बादल सा ढक लूँ
तुम्हें मैं छांव दूँ और
सारा ताप हर लूँ
तुम्हारी प्यास बुझाने को
मैं अमृत बन बरसूं
अपने ऊपर तुम्हें बैठा लूँ ,
दुनिया में घुमाऊँ
तुम्हारे लिये मैं ,
बादल बन जाऊं।