STORYMIRROR

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Fantasy Inspirational

4  

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Fantasy Inspirational

तू लड़की है कमज़ोर नहीं

तू लड़की है कमज़ोर नहीं

1 min
219

बन चिड़िया तू उड़ जा नभ में

संघर्ष किया है बहुत ही तुमने

तोड़ के बेड़ी पा ले मुक्ति

तुझमें तो है इतनी शक्ति


तू लड़की है कमज़ोर नहीं

तू शाम भी है तू भोर सखी

तुझमें हिम्मत सब कर जाने की

गर चाहत जन्नत पाने की

तोड़ के बेड़ी उड़ जा पंछी

तुझमें ताकत है धरती सी


सहनशीलता की देवी बनना

छोड़ दे तू छोड़ दे

इससे पहले कोई आकर

हिम्मत तेरी तोड़ दे


ना सुन दुनिया की बातों को

खुद रास्ता तू ले बना

उम्मीदों को बना चिराग

अंधियारा है बड़ा घना


तीनों लोकों में ढूंढ ले जाकर

नहीं है तुझ सा कोई जग में

है ममता की देवी भी तू

क्रोध की ज्वाला भी है तुझ में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy