STORYMIRROR

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Others

4  

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Others

दूर

दूर

1 min
350

भुलाना तुझे मुझे आया नहीं

ये हुनर तूने मुझको सिखाया नहीं


सोचा क्या मांगू तेरे लिए रब से दुआ

क्या चाहिए तूने भी बताया नही


मुझे अपना बना के यूं ही छोड़ दिया

छोड़ के मुझे पूरा तोड़ दिया


पूरा तोड़ के मुझे ज़िंदा छोड़ दिया

ज़िंदा छोड़ के भी मुझे मार दिया


मुझे धोखा दे के एक पाठ है पढ़ाया 

कांटों भरी राह पर मुझे चलना सिखाया


कांटे हैं लगने लगे अब फूल

राह के पत्थर हैं लगते धूल 


करना है अब एक काम

कमाना है मुझको जग में नाम


दिखाना है तुझको कि मैं क्या हूं

तेरे सामने से गुजरेंगे कहेंगे राम राम


तुझसे हाथ तक ना मिलाएंगे

तेरे सामने से गुजरेंगे और चले जाएंगे


तेरे साथ ना मिलेगी अब मुझे कोई खुशी

तुझसे दूर खुद को करते जाएंगे।


Rate this content
Log in