STORYMIRROR

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Fantasy Inspirational Children

4  

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Fantasy Inspirational Children

मोहब्बत मां सी

मोहब्बत मां सी

1 min
17

मोहब्बत मां सी कोई कर नहीं सकता

हो चाहे कितना भी दिल के करीब

आपकी खुशी के लिए मर नहीं सकता

गर ऐसा कोई मिल जाए तो किस्मत की बात है


मगर ऐसा आसानी से कोई मिल नहीं सकता

मां की सारी दौलत उसके बच्चे होते हैं

अगर मोहब्बत है दुनिया में सिर्फ मां की वजह से है

मां के आशीर्वाद से हंसती खेलती है ज़िंदगी

ज़िंदगी की सारी खुशियां बस मां की वजह से हैं


पहली दोस्त मां होती है फिर दूसरा कोई जगह पाता है

पहली गुरु मां होती है फिर दूसरा कोई आता है

यूं तो ज़िंदगी में दिक्कतें आती रहती हैं

एक मां ही साथ होती है बाकी हर कोई छोड़ जाता है


मां के लिए लिखना हो तो अल्फाज भी कम पड़ जाते हैं

मां की ममता के मायने शब्दों में कहां समाते हैं

यूं ही नहीं कहा जाता कि प्यार अंधा होता है

क्योंकि मां तो तब से ही हमें प्यार करती है

जब हम दुनिया में आए भी नहीं होते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy