STORYMIRROR

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Inspirational

4  

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Inspirational

बेसहारे हम आज भी हैं

बेसहारे हम आज भी हैं

1 min
316

गम के साए में कुछ उजाले आज भी हैं
होंठों पर मुस्कुराहट के नजारे आज भी हैं

बस तो गई महफिल फिर यारों की
मगर बेसहारे हम आज भी हैं 

मिली जो महफिलें हमें वो खुदा की खुदाई थी
वरना वक्त के हराए हारे हम आज भी हैं

तकदीर का रोना रोने से होता कुछ भी नहीं
हम खुद से बातें करके मुस्कुराते आज भी हैं

कुछ पागलों सी हरकतें हो गई हैं तो क्या
बचपने में ही ज़िंदा हम आज भी हैं

शरारतों का सिलसिला है तो कुछ नादानियों का है
रो कर हंसने का हुनर सीखते हम आज भी हैं

ज़िंदगी की रवानी है बहुत कुछ सिखाएगी 
मगर सीखने की हद तक तैयार हम आज भी हैं

गमों और खुशियों का लेखा जोखा है ज़िंदगी
मगर हर हाल में मुस्कुराने का हुनर हममें आज भी है।

By. Nisha yadav "Shabdanshi" ✍️


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational