मां
मां
मां बच्चे का प्यार किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता
मां के लिए कोई एक दिन कभी खास नहीं होता
मां तो मां होती है उसके बिना जीना मुमकिन नहीं
दूर रहती है मां अगर तो दिल भी खुद के पास नहीं होता
जितना भी लिखा जाए कम है मां के वास्ते
मां ही है जीवनदात्री उसके बिना जीवन सार्थक नहीं होता
मां जैसा प्यार कभी कोई कर नहीं सकता
मां तो मां है उसकी जगह कभी कोई ले नहीं सकता।
