STORYMIRROR

Chhaya Shah

Romance Fantasy

4  

Chhaya Shah

Romance Fantasy

यादें याद आती है

यादें याद आती है

1 min
511

बहुत पुरानी सारी यादें याद आती है,

बिता हुआ तेरे साथ वो पल,

पल-पल तेरी याद सताता है,


जब भी गुजरु, वो गलियों से,

साथ चलना तेरा याद आता है, 


पलभर झलक देखने को मेरी,

तरसना तेरा याद आता है, 


बात बात में तेरा टोकना,

रोकना मुझे याद आता है,


छोटी-छोटी बात पर डांटना,

गुस्सा तेरा याद आता है,


बात बात पे तेरा मुस्कुराना,

हंसना मुझे याद आता है,


हंस के मुझे प्यार करना,

गले लगाना मुझे याद आता है,


वहीं सारी पुरानी बातें,

रह-रह कर मुझे याद आती है।

बहुत पुरानी सारी यादें याद आती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance