नन्ही सी जान
नन्ही सी जान
1 min
558
दुनिया में जब रखा कदम ,
नन्ही सी जान थी मैं,
थोड़ी मासूम थोड़ी नादान,
प्यारी सी मुस्कान थी मैं,
अल्लड सा बचपन मेरा,
मासूम सी शरारती मैं,
यह दुनिया से भी बेफिक्र ,
प्यारी सी दुनिया थी मैं,
गुड्डे गुड़ियों का खेल बना,
इतनी प्यारी गुड़िया सी मैं,
दरिंदे भी होते हैं इस दुनिया में ,
इस बात से बेखबर थी मैं,
तकलीफों को भी सहना होगा,
इस बात से अनजान थी मैं,
सपने कभी अपने नहीं होते ,
इस बातसे परेशान थी में,
दुनिया में जब रखा कदम ,
नन्ही सी जान थी मैं।
