यादों की बारात
यादों की बारात


आज फिर दिल ने तुझे याद किया और यादों की बारात लेकर आ गया ,तू मेरी हर धड़कन में है,जिसे मैं कभी अलग कर ही नहीं सकती,
आज फिर यादों ने तेरी बारात को ,दुल्हन की तरह संवारा है,वही शाम, वही किनारा, वही तेरी बाहों में आना ,तुझे लिपट जाना, तेरा मंद मद मुस्कुराना और बहुत कुछ याद लेकर आया है ।
तेरी यादों की बारात फिर ले आई, तेरा प्यार करना, तेरा साथ रहना,वही वादियों में घूमना, जिंदगीभर साथ रहने की बातें करना, आज फिर सब याद आया ,
तुझसे तो अच्छी तेरी यादें ही है , जो चली तो आती है,और यादें बनकर मेरे मन को खुशियां दे जाती है।।
🌹ख़्याल आया तो तुम्हारा आया , आँखें बंद की तो ख़्वाब तुम्हारा आया........
सोचा कि याद कर लूँ खुदा को पल दो पल , पर होंठ खुले तो नाम तुम्हारा आया.🌹.......