आज करते हैं एक काम
आज करते हैं एक काम
आज करते हैं एक काम,
दिल का एक पैग़ाम,
करते हैं चलो सरेआम,
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
हर पल अब एक,
सुरूर सा रहता है,
बिना किए कोई नशा,
बिना पीये कोई जाम।
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
गुम सा रहता हूं,
तुम्हारे ख़्यालों में,
रहता नहीं है,
कोई भी और काम।
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
तुमने मुझे खरीदा है,
जिसका चुकाया है,
बहुत बड़ा दाम।
बहुत किए हैं जतन,
बहुत सारे काम।
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
अब तो सोच लिया,
कुछ भी हो जाए,
कुछ भी हो अंजाम।
अपनी यह ज़िंदगी,
तुम्हारे साथ ही,
करनी है तमाम।
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
अब तो यह हाल है,
रहता है अब बस,
तुम्हारा ही ख़्याल,
सुबह हो या शाम।
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।
आज करते हैं एक काम,
दिल का एक पैग़ाम,
करते हैं सरेआम,
मेरे दिल की हर धड़कन पर,
लिखा है बस तुम्हारा नाम।

