तेरी याद तो होगी
तेरी याद तो होगी
तुम न सही तेरी याद तो होगी
आज की रात फिर बरसात तो होगी
तुम भूल जाओ यकीनन हमें
सपनों में हर घड़ी मुलाकात तो होगी
दूर हो गए बहुत आज तुम मगर
तेरा एहसास हर पल मेरे साथ तो होगी
तुम न मानो मगर ये हकीक़त है
हमें आज भी तेरी उतनी ही जरूरत है
तुम भूल जाओ बेशक न मिलो हमसे
पर सपनों में हर रात मुलाकात तो होगी
तुम न सही तेरी याद तो होगी
आज की रात फिर बरसात तो होगी

