भारत माँ
भारत माँ
हृदय स्थली भारत माँ की
आन बान और शान है
तीन रंगों में सजा तिरंगा
भारत की पहचान है
आँख उठा कर देखे कोई
तो उठता दिल में तूफान है
सैलाब घूमड़ जाता है
दिल में, भारत माँ पर
जान भी क़ुर्बान है
मौन होकर भी अब
उठ जाती है चिंगारी
हृदय में सबके क्योंकि
भारत माँ ही हम सबका
पहला भरा-पूरा संसार है
