मेरा गौरव
मेरा गौरव
मेरा गौरव मेरा मान
मेरा गौरव और मेरा मान है तिरंगा
भारत मां की शक्ति का भान है तिरंगा
तीन रंगों से रंगा देश की शान है
प्रेम, एकता भारत की पहचान है
ना भूलेंगे उन शहीदों को हम जिसने
अपनी है जान लूटा दी हिंदुस्तान की
मिट्टी में लहू अपनी है बहा दी
शहीदों के बलिदानों का कर्जा में चुकाना है
भारत मां की शान तिरंगे को हमें लहराना है
कितना भी तूफान आए हर हाल में तिरंगा लहराना है।