बलिदान
बलिदान
शहीदों के बलिदान को
कभी भूल ना जाना तुम
दुश्मन के खेमे को भेद
कर ही पुरा आना तुम
भारत मां की धरती पर
गद्दारों को न सहना तुम
चीर कर रख दो उनका सीना
आग का गोला बन जाना तुम
आजादी मिली है हमें उन
शहीदों के बलिदानों से
बहाया लहू जो देश के लिए
भूल कभी ना जाना तुम।
