विदाई .
विदाई .
सुनो प्यारी बिटिया
ये पापा का कहना
ये पापा का कहना
ये मम्मी का कहना
सदामुस्कराना
सदा खुश रहना
सुसराल मे मैके का
सदा मान बढ़ाना
तू अभिमान हमारा
तू गुमान हमारा
तूसंस्कार हमारा
तू संसार हमारा
सदाखुश रहना
ये अरमान हमारा
सास ससुर का बेटा
सदा मान रखना
माता-पिता को तुम
उनमे है लखना
छोटे बड़े कासदा
सम्मान तू करना
सदा खुशरहना
सदा मुस्कराना।
सुनों प्यारेपापा
ये बेटी का कहना
सदाखुश रहना
सदामुस्कराना
ना आँखों से एक बूँद
आँसू बहाना
सुनो जीवन दाता
मेरे भाग्य विधाता
तुम पापा नहीं हो
हो भगवान हमारे
दिया जो ठिकाना
तुमने हमारा
वो ही तो पापा अब
संसार हमारा
सदा मानरखूंगी
पापातुम्हारा
तू अभिमानहमारा
तू गुमान हमारा
हूँ गुमान सच है
मै पापा तुम्हारा
मैं बेटी नही हूँ
मैं बेटा तुम्हारा
सदा मान रखूंगी
पापा तुम्हारा
सदा मुस्कराना
सदा खुश रहना
ये है बेटी का " लक्ष्य"
ये बेटी का कहना।
