बहन
बहन
ये सबसे प्यारा रिश्ता है
ये सबसे न्यारा रिश्ता है
ये बहन भाई के रिश्ते सा
दुनियाँ में ना कोई रिश्ता है
माँ सी प्यारी अगर कोई
वो बहन हमारी होती है
वो छोटी हो या बड़ी हमसे
वो माँ की मूर्त्त होती है
यही रिश्ता है दुनियाँ में
जिसमें कोई स्वार्थ नही
वो माँ की ही तो सूरत है
ये भी त्याग की मूरत है
हर वक़्त फिक्रमंद हमारे लिये
हमारी बहना ही रहती है
जो पास में या ससुराल में
वो ख्याल हमारा रखती है
राखी और
भइया दूज का
इंतजार सदा वो करती है
भइया से मिलना होगा
यह सोच सोच खुश होती है
राखी के कच्चे धागे का
रिश्ते अटूट होता है
राखी के बंधन से भाई में
दिव्य ताकत आती है
बहना की भक्ति श्रद्धा से
गर्व से सीना तन जाता है
भाई बहन का रिश्ता ही
सबसे प्यारा रिश्ता है
निःस्वार्थ यही रिश्ता है
" लक्ष्य " जीवन का सच्चा रिश्ता है ।