मेरे देश के वीर जवान
मेरे देश के वीर जवान


सलाम-सलाम-सलाम तुम्हें सलाम
मेरे देश के वीर जवान तुम्हें सलाम
सरहद के वीर जवान तुम्हें सलाम
देश ही मजहब देश खुदा है
नहीं देश से प्यारा कोई
देश पे मर मिटने की खातिर
कफन बांध सर रखते हो
देश प्रेम की मदहोशी में
हर वक्त नशे में रहते है
&nb
sp; देश की खातिर जीते है
देश की खातिर मरते है
लहर लहर लहराता तिरंगा
शौर्य की गाथा गाता है
शहीद हुए जो देश के खातिर
उनकी कुर्बानी गाता है
सलाम सलाम तुम्हें सलाम