दिल में पड़ी तेरी दस्तक
दिल में पड़ी तेरी दस्तक
दिल में पड़ी जब तेरी दस्तक !
समायी हो दिल में आजतक !
और रहोगी मेरे दिल में ही
रहेगी आखिरी साँस जब तक !
तेरे संग ही जीना अब ! तेरे साथ ही मरना !
इश्क किया है तुझसे अब
क्या दुनिया से डरना !
मिलकर हमें इनसे दो-दो हाथ करना है !
साथ मिलकर हमें है इनसे लड़ना।
तेरी हर वो नटखट अदाएँ !
प्रेम की पावन कलाएँ !
दिल में अमिट आलेख बनकर
अंकित हो गयी है,
मेरी दिल में !
तेरे बिन अकेलापन !
ढूंढे तुझे ही सदा मेरा मन !
तुझमें ही जीवन जीने की ठानी है !
तेरे संग ही जीना अब !
तू मेरी आखिरी प्रेम की निशानी है !

