STORYMIRROR

Nikki Sharma

Romance

4  

Nikki Sharma

Romance

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
510

कभी मोहब्बत में हम भी खुब जला करते थे

देख के उनको औरों के संग बहक जाया करते थे


उखड़ जाता था दिल हमारा देखकर जब इस कदर

आकर बड़े जतन से फिर वह मुझे खूब मनाया करते थे


शक की निगाहें घूम जाती थी उनकी तरफ जब वो

जरा सा हंस कर किसी और से बात किया करते थे


कुछ और नहीं शायद यह जलन मोहब्बत की थी

तभी हम अपने आप से भी खफा हो जाया करते थे


दो घड़ी आकर मुझसे पूछ लेते थे हाल-ए-दिल

पल भर में हम मौसम की तरह बदल जाया करते थे


वक्त हसीन वो अब गुजर गया हमदम सोचते हैं अब

क्यों हमारे मिजाज हर पल बदल जाया करते थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance