नया सवेरा
नया सवेरा
देख रहा था जो तू सपने
कर ले अब तू सब अपने
हुआ है देख नया सवेरा
अर्जुन सा गांडीव लेकर
अक्षय तरकश हाथ लिए
कर्मभूमि पर जाकर डट जा
लक्ष्य साध ले जीवन का
हुआ है देख नया सवेरा
कृष्ण सी शक्ति संजो ले
मत ढलने देना तू सूरज
थामे रहना शक्ति अपनी
जब तक लक्ष्य न पा ले
हुआ है देख नया सवेरा
हुआ है देख नया सवेरा।
