STORYMIRROR

Renu Singh

Others

4  

Renu Singh

Others

नन्ही उम्मीद

नन्ही उम्मीद

1 min
715

नन्ही कली ने 

लिया जन्म

सूरज ने दी थपकी

हवा ने सहलाया

चांदनी गुनगुनाई

चाँद ने लोरी गाई

कली बस थोड़ी सी मुस्काई

उसने उम्मीदे जगाईं

जल्दी ही बड़ी होगी

दूसरे फूलों की तरह

झूमेगी लहरायेगी

तितली और भौंरे

गुनगुनायेंगे

उसके सौंदर्य के गीत गायेंगे

आज कली खिल गई

खिलखिला कर इतराई

आज उसने भी

पंखुड़ियां खिला कर

ली अंगड़ाई

अपनी आस पास देख भँवरे को

नन्ही कली को

अपनी उम्मीद याद आई

वह सौंदर्य है अनछुआ

किसी बाग का ,

उसेअंग बनना है

प्रियतम के श्रृंगार का

यह नन्ही सी उम्मीद

उसकी पूरी कर देना

हे भगवान!


Rate this content
Log in